उत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

राज्यमंत्री की समीक्षा बैठक में उठे सवाल, समाधान का भरोसा

लार ब्लाक सभागार में बुधवार को दोपहर हुई बैठक

राज्यमंत्री की समीक्षा बैठक में प्रमुख और बीडीओ नदारद

पंचायतों में सचिव की कमी, इसका कब होगा निदान?

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया बुधवार को दोपहर लार ब्लाक सभागार में प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में लार की प्रमुख अनुभा सिंह और खंड विकास अधिकारी आनंद प्रकाश नदारद थे। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार प्रमुख जी पहले से ही धार्मिक यात्रा पर हैं और बीडीओ छुट्टी पर चल रहे हैं। मंगलवार को अचानक तय हुए इस कार्यक्रम में बुधवार को लार ब्लाक सभागार में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधानों की तरफ से समाजवादी पार्टी के नेता व प्रधान राम नारायण यादव ने कहा कि विकास कार्यों में ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारी रोड़ा अटका रहे हैं। कुछ खास लोगों को ही लाभ पहुंचाया जा रहा है। राज्यमंत्री ने डीडीओ देवरिया को आदेशित किया कि ग्राम प्रधानों का गांव के विकास में सहयोग करें और कार्य करने के बाद उनका भुगतान समय पर कराएं । समीक्षा बैठक में सबसे ज्यादा बिजली विभाग का कंप्लेंट था जिसमें बिजली विभाग से संबंधित जिले तक के अधिकारी व लार जे ई, एसडीओ को आदेशित किया गया कि बिजली की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराया जाए। राज्यमंत्री ने लार नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गांवो के जर्जर तार, टूटे हुए खंभे तथा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि बढ़ाये जाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। ग्राम प्रधानों के मनरेगा संबंधित जो भी पुराने भुगतान है उसको करने के लिए डीडीओ को आदेशित किया गया। राजस्व से संबंधित कई मामले प्रकाश में लाए गए, तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह को राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि राजस्व के कार्यों को अच्छी तरह से निपटारा किया जाए। सी ओ सलेमपुर व इंस्पेक्टर लार को राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जो भी समस्याएं हैं ग्रामीणों की उसका निस्तारण जल्द से जल्द करें। उन्होंने नलकूप विभाग के जेई को फटकार लगाते हुए कहा कि अपने एक्सियन को बोलना कि दोगारी मिश्र मे अभी अभी आदर्श ट्यूबवेल बना है जिसका सभी पाइप फट चुका है, गुलावा टूट गया है तुरंत बनवाए वर्ना कड़ी कार्यवाई होगी।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय ,भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश धर दुबे, सलेमपुर सीओ कुमार दीपक शुक्ला , तहसीलदार सलेमपुर अल्का सिंह , लार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह , एसडीओ बिजली मनीष यादव , जेई गोरख गुप्ता , सीडीपीओ विमल पाल सिंह , लार थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी, रामनारायण यादव, अखिलेश दुबे, यशवंत सिंह, सुनील शाह, दीपेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, नागेंद्र कुशवाहा, मनु मिश्रा, अभय मिश्र, ब्यासमुनी गोंड, राजित यादव जिला पंचायत सदस्य, बृजा यादव, शिवसागर पांडे, अमरजीत प्रसाद, अवधेश राजभर, गोवर्धन सिंह , अभय सिंह आदि उपस्थित रहे।
विवेकानंद अवार्ड विजेता साहू विशाल गुप्ता ने राज्यमंत्री को एक पत्रक देकर नगर व परिषदीय स्कूलों में लगे आर ओ प्लांट और इंडिया मार्का हैंडपंप ठीक कराने की मांग उठाई।

सवाल अभी बहुत हैं, जिनका समाधान चाहिए
◆ क्षेत्र की सड़कों की दशा कब तक सुधरेगी?
◆ हर घर नल से जल कब तक पहुंचेगा?
◆ खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपंप कब तक ठीक होंगे?
◆ ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल में डाक्टरों के खाली पद कब तक भरे जाएंगे?

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!