पत्नी से फोन पर बात करते करते,फांसी लगाकर दे दी जान

संवाददाता अमित सिंह
स्वा.जागरण, उन्नाव – जिले के रेलवे स्टेशन परिसर में बने डीलक्स सुलभ शौचालय में काम कर रहे केयरटेकर ने फंदे से लटक कर जान दे दी। मृतक ने कान में लीड लगाकर पत्नी से फोन पर बात करते समय फांसी लगाई।
बुधवार सुबह लोगों ने शव देखा, तो जीआरपी को सूचना दी।रेलवे स्टेशन परिसर में बने डीलक्स शौचालय का ठेका कानपुर के ठेकेदार अनिल सिंह का है। उन्होंने बिहार प्रांत के वैशाली निवासी ओमप्रकाश उर्फ विक्की (35) को देखरेख के लिए लगा रखा था। मंगलवार रात विक्की ने फोन मिलाकर पत्नी से बात की।
दोनों का फोन पर ही विवाद शुरू हो गया, जिससे नाराज होकर उसने फंदे से लटक कर जान दे दी। बुधवार सुबह लोगों ने शव लटका देखा तो जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी और आरपीएफ के साथ सीओ सिटी आशुतोष कुमार, शहर कोतवाल अश्वनी मिश्र मौके पर पहुंचे।
तीन दिन से चल रहा था पत्नी से विवाद
विक्की के साथ रहने वाले उसके दोस्त धर्मेंद्र ने बताया कि तीन दिन से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। इससे वह मानसिक परेशान भी रहता था। मृतक के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। शाम तक उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा।
पुलिस ने परिजनों के साथ ठेकेदार को भी बुलाया
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि परिजनों के साथ कानपुर निवासी ठेकेदार को भी बुलाया गया है। दोनों पक्षों के आने के बाद ही आगे का निर्णय होगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले में पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।