मुठभेड़ में मारा गया एक लाख का इनामिया बदमाश
एस टी एफ की मुठभेड़

एक लाख का इनामिया बदमाश चवन्नी सिंह को एस टी एफ में मुठभेड़ में मार गिराया
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
जाैनपुर। भाड़े पर हत्या का गुनाह करने वाला मऊ का कुख्यात बदमाश एक लाख का इनामिया चवन्नी सिंह को एस टी एफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। मंगलवार को तड़के जाैनपुर में हुई मुठभेड़ में चवन्नी सिंह का खात्मा हो गया। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के पास से एके-47, एक 9-एमएम पिस्टल, बोलेरो जीप और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। मूल रूप से मऊ का रहने वाला सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी सिंह फिलहाल बिहार में रह रहा था। मंगलवार को तड़के जनपथ जौनपुर के थाना बदलापुर क्षेत्र में यूपी एसटीएफ और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। यूपीएसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई में मऊ निवासी बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू को मार गिराया। इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। वह एक हिस्ट्री शीटर था। उस पर 24 से ज्यादा मामले दर्ज थे। यूपी एसटीएफ के जांबाज अफसर डीके शाही की टीम के साथ मंगलवार तड़के उसकी मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग में बदमाश ढेर हो गया। जबकि, उसके दो साथी भागने में सफल रहे. पुलिस उन दोनों की भी तलाश कर रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है । पुलिस ने कहा कि जल्द ही उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि चवन्नी पर यूपी और बिहार में 24से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के मऊ जिला निवासी सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी कई साल से जरायम की दुनिया में बना हुआ था। वह यूपी और बिहार के विभिन्न जनपदों में कांट्रैक्ट किलर के रूप में काम करता था। हत्या लूट जैसे दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद उसे पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी।