उत्तर प्रदेशउन्नाव

दवाओं की कालाबाजारी और खाद प्रदार्थों में मिलावट करने वालों पर कसेगा शिकंजा,स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर, विकास भवन में हुई समिति की समीक्षा बैठक

संवाददाता अमित सिंह

स्वा.जागरण, उन्नाव – उत्तरप्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जन-जीवन के स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में मा0 श्री अरूण पाठक जी के सभापतित्व एवं समिति के मा0 सदस्य श्री लालजी निर्मल, डा0 रतन पाल सिंह एवं श्री अक्षय प्रताप सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
समीक्षा के दौरान मा0 सभापति द्वारा आयुष विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, चिकित्सा एवं स्थास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली व प्रतिबन्धित दवाओं के प्रचलन, अवैध/नकली शराब के निर्माण व बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद में किए गए प्रयासों व कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी ली गयी। इस अवसर पर मा0 सभापति द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नकली/अवैध/प्रतिबन्धित व मिलावटी खाद्य पदार्थों व नशीली चीजों की बिक्री को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग की जाए और संबंधित निर्माण इकाइयों व विक्रेताओं के विरूद्ध कानून के मुताबिक आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। जनपद में अवैध नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर्स को प्रतिबन्धित कराया जाए। यह भी चैक किया जाए कि वैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर्स लाइसेंस में निर्धारित शर्तों का पालन कर रहें हैं या नहीं। उन्होंने सीएमओं डा0 सत्यप्रकाश को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालयों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं कदापि न लिखी जाएं। सभी को सस्ता इलाज व राहत दिलाना सरकार की प्राथिमकता में है, इसलिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर विभागीय मानकों पर खरे उतरें, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संयुक्त कार्यवाही कर जनपद में कच्ची व नकली शराब के कारोबार तथा शराब के अवैध अन्तर्राज्यीय टंªासपोर्टेशन को पूरी तरह से रोका जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के प्रत्येक राशन कार्ड धारक को उचित दर विके्रताओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में वितरित कराया जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को अनुपूरक पुष्टाहार की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता, समिति के उप सचिव श्री प्रताप नरायण द्विवेदी, जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शशि शेखर सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!