रसिया में मृत फीटर के शव मंगवाने की मांग
राज्यमंत्री ने लिया संज्ञान

मन्नवर अंसारी/संवाददाता
नदौली के व्यक्ति की रसिया में मौत
रसिया में पाइप फीटर का काम करते थे मुख्तार
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने शासन से शव मंगाने की सिफारिश की
देवरिया। कुदरत का लिखा भला कौन टाल सकता है। किसे पता था कि जो व्यक्ति अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अपने घर परिवार वतन को छोड़कर इतनी दूर जा रहा है उसके साथ ऐसी घटना हो जाएगी।
मामला देवरिया जिले के विकास खंड लार के नदौली गांव का है नदौली निवासी मुख्तार यादव विगत कुछ दिनों से अपने वतन से दूर रसिया में रहते थे। वह वहीं पर कार्य करते थे मिली जानकारी के अनुसार रसिया में ही दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। अपने घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। अचानक ऐसी दुखद खबर सुनकर घर वाले दहाड़े मारकर रोने लगे साथ ही गांव में मातम फैल गया जो भी सुना अपनी संवेदना व्यक्त करने उनके दरवाजे पर पहुंचा।
गांव के कुछ प्रबुद्धजनों ने डीएम देवरिया से मृत मुख्तार यादव के शव को अपने वतन वापस लाने की मांग की है। मुख्तार यादव के चार बेटे हैं चारो बेटो में रोहित सबसे बड़ा है जिसकी लार में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बगल में मोबाइल की दुकान है।
सलेमपुर की विधायक और राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने रसिया से शव मंगवाने के लिए शासन से सिफारिश की है।