देवरिया के शातिर जेबकतरे महराजगंज में गिरफ्तार
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के कार्यक्रम में साफ किए जेब

देवरिया के शातिर जेब कतरे महराजगंज में गिरफ्तार
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में साफ किए जेब
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
महराजगंज। नेताओं के स्वागत समारोहों में लोगों की जेब कटने की बहुत सी खबरें आप ने सुनी होगी। दरअसल यह एक शातिर गिरोह है जो चारपहिया से चलते हैं, नेताओं के समारोह में पहुंचते हैं और लोगों की जेब साफ कर भीड़ में गुम हो जाते हैं।
महराजगंज में जेब काटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को कोठीभार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सभी आरोपियों के ऊपर अलग अलग थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। चार जुलाई को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के स्वागत कार्यक्रम में आये लोंगो के जेब से कई थानाक्षेत्रों में रुपये गायब हुए थे। उसी दिन सिसवा बाजार के कार्यक्रम में एक आरोपी पकड़ा गया और धारा 303 (2) दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसओजी प्रभारी महेंद्र यादव, स्वाट टीम प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, कोठीभार के एसआई यशवंत किणेंद्र चौधरी, उमाकांत सरोज और अशोक कुमार गिरी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू करा दी। इसी बीच सोमवार को चारपहिया वाहन से संदिग्ध लोंगो के दूसरे जिले में भागने के फिराक की मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर बेलवा घाट से पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जेब कतरनें के आरोप में देवरिया के दो शातिर जेबकतरे भी पकड़े गए हैं। इनकी पहचान रामगुलाम टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया निवासी ज्ञान प्रकाश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव और सिन्धी मिल काॅलोनी थाना कोतवाली जनपद देवरिया निवासी श्रीकांत के रूप में हुई। इनके साथ अरबाज शाह थाना बांसी, अब्दुल हमीद निवासी थाना चिलुआताल, प्रदीप मद्धेशिया थाना चौरी चौरा पकड़े गए। इस सन्दर्भ में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि विभिन्न थानों में इनके ऊपर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। पूछताछ में उपरोक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, इनके पास से एक चारपहिया वाहन, 41, 570 रुपये, पांच मोबाइल फोन बरामद कर पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।



