भाजपा के अभिनंदन समारोह में अतिरंजन विरोध
कार्यकर्ताओं का आरोप जो लोग पार्टी को हरा रहे थे उनका सम्मान क्यों

भाजपा के अभिनंदन समारोह में उठे सवाल, पराजय का जश्न कैसा?
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मान एवं अभिनंदन का कार्यक्रम रखा था। सलेमपुर के रैनाथ ब्रह्मदेव महाविद्यालय के परिसर में बुधवार को आयोजित भव्य समारोह में भाजपा के जिला प्रभारी संतराज यादव, भूपेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष, राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, पूर्व विधायक काली प्रसाद सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मंच पर थे। कार्यक्रम के जो बैनर सलेमपुर के पूर्व सांसद रविंदर कुशवाहा ने बनवाया था उसमें रतनपाल सिंह, एम एल सी और जिलापंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी को भी अतिथि बनाया गया था। समारोह में न तो पूर्व सांसद रविंदर कुशवाहा पहुंचे और न एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष ही पहुंचे।
कार्यक्रम चल ही रहा था कि कुछ कार्यकर्ताओं ने सवाल खड़ा किया कि जब लोक सभा चुनाव में पार्टी की हार हो गई तो सम्मान और अभिनन्दन की बात समझ में नहीं आ रही। हिंदूवादी नेता अरुण कुमार सिंह गुड्डू और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ओम नारायण सिंह आदि कई नेता इस बात को लेकर विरोध करने लगे कि जो लोग भाजपा प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में हराने में लगे रहे उन्हें मंच पर क्यों जगह दी गई। भाजपा के कुछ कार्यकर्ता हूटिंग करने लगे। पदाधिकारियों ने स्थिति असहज देखकर पुलिस बुला ली।
कुछ कार्यकर्ता आपस में नोक झोंक करने लगे। कुछ बीच बचाव में लगे रहे। कुछ इस कार्यक्रम का विरोध करने लगे और कहने लगे कि कैसा कार्यकर्ता सम्मान ? जब कुछ नेताओ ने ही पार्टी को हराया है । इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओ ने नारा दिया पार्टी हराने वाले से कोई सम्मान ग्रहण नहीं करेगा ।सलेमपुर में भाजपा को जानबूझ कर हराया गया, हराने वाले से कोई कार्यकर्ता सम्मान ग्रहण नहीं करेगा । इसके बाद जब मामला शांत हुआ तो कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि संत राज यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही देश में तीसरी बार आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने का सुअवसर मिला। भाजपा पूरे देश में कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम कर रही है। इसी क्रम में आज सलेमपुर में भी अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।



