LIVE TVउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कीर्ति चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को प्रथम पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

लार क्षेत्र के बरडीहा दलपति में राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि

 

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गए कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमान

 

लार विकास खंड के बरडीहा दलपति में राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कैप्टन अंशुमान सिंह की वीरता को नमन किया

राज्यमंत्री ने कहा कि शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का जीवन चरित्र राष्ट्र के लिये सर्वोच्च बलिदान

 

देवरिया के बरडीहा दलपति में शुक्रवार को शहीद अंशुमान सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।
ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज कीर्ति चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पैतृक गांव बरडीहा दलपत में उनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ने कहा कि शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का जीवन चरित्र युवाओं को राष्ट्र के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान करने के लिए प्रेरित करेगा। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कैप्टन अंशुमान सिंह की वीरता को नमन किया एवं शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रवि प्रताप सिंह को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत बरडीहा दलपत पीएचसी में ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अमर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में पौधारोपण भी किया।
उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर स्थित सैन्य कैम्प में लगी आग से साथी जवानो को बचाने के दौरान कैप्टन अंशुमान सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। अमर शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को उनके अदम्य शौर्य एवं वीरता के लिए हाल हीं में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कीर्ति चक्र(मरणोपरान्त) से सम्मानित किया था। कर्नल सुधाकर त्यागी, कर्नल एपी पांडेय, ओमप्रकाश सिंह सहित विभिन्न लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर क्षेत्र के व गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!