LIVE TVउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
तेरह दिन में ही बदल दिए गए बीडीओ
राजनीतिक दबाव या जोगाड़

पांडे एन डी देहाती
देवरिया। लार के खंड विकास अधिकारी तेरह दिन में ही हटा दिए गए। लार से बीडीओ आनंद प्रकाश के जाने के बाद 6 जुलाई को जय प्रकाश लार के बीडीओ बने। उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। बेहद बढ़िया व्यक्तित्व के धनी विकास खंड अधिकारी लार जयप्रकाश तेरह दिन में ही लार से हटा दिया गया। यह स्थानांतरण किसी राजनीतिक दबाव में किया गया या उन्होंने स्वतः जोगाड़ लगाकर अपना तबादला करा लिया। ग्राम्य विकास विभाग लार ब्लाक की सदा उपेक्षा करता रहा है। लार में कभी किसी स्थाई बीडीओ की तैनाती नहीं की जाती।
नए आदेश के मुताबिक सलेमपुर में तैनात खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह को लार ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। समझा जाता है कि पूर्व बीडीओ आनंद प्रकाश की ही तरह राजेश बहादुर सिंह भी सलेमपुर में ही रहकर लार ब्लाक का कार्य संपादित करेंगे।



