LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

नेमा के बीडीसी और बरडीहा परशुराम के प्रधान पद के लिए नामांकन आज

लार ब्लाक पर सोमवार को होगा नामांकन

पांडे एन डी देहाती

 

बरडीहा परशुराम के प्रधान और नेमा के बीडीसी के रिक्त पद पर होना है चुनाव

स्थानीय राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते उप चुनाव हुआ रोचक

देवरिया।  सोमवार को लार ब्लाक पर रिक्त पड़े प्रधान, बीसीसी और ग्राम सदस्य के पद के लिए नामांकन होना है। लार विकास खंड के बरडीहा परशुराम के ग्राम प्रधान शिव चंद कन्नौजिया व नेमा के क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप सिंह की मृत्यु होने पर दोनों पदों पर उपचुनाव होने हैं। इन पदों पर स्थानीय राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की वजह से यह चुनाव रोचक हो गया है
बरडीहा परशुराम के ग्राम प्रधान पद के लिए दिवंगत प्रधान शिव चंद कन्नौजिया की विधवा कलावती देवी ने प्रधान पद के लिए दो पर्चे खरीदे हैं।  इस गांव में ज्ञान कन्नौजिया , मंटू कन्नौजिया और रणजीत कन्नौजिया ने भी पर्चे खरीदे हैं। नेमा में बीडीसी के रिक्त पड़े पद के लिए शिवांगी सिंह पुत्री जितेंद्र सिंह निवासी मझवालिया नंबर तीन,  अशोक साहनी, मृत्युंजय कुमार सिंह , सचिदानंद यादव ने भी बीडीसी नेमा के लिए पर्चा खरीदा है। सोमवार को नामांकन और 6 अगस्त को चुनाव होना है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी ने कहा कि ब्लाक पर सकुशल नामांकन संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!