LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

लार में बंद रहेगी दिन में दस से पांच बजे बिजली सप्लाई

तार बदलने का काम फिर शुरू

पांडे एन डी देहाती

देवरिया। विद्युत सबस्टेशन लार को सलेमपुर से जाने वाली 33 हजार की लाइन का तार बदलने का काम बुधवार से शुरू होगा। इस चलते सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उक्त जानकारी अवर अभियंता बिजली सब स्टेशन लार गोरख गुप्ता ने दी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय रहते अपने बिजली से संचालित होने वाले कार्य पूर्ण कर लें। पानी की टंकी वगैरह भर लिया जाय। सलेमपुर – लार बिजली मार्ग पर कम से कम चार दिन तार बदलने का कार्य चलेगा। तार बदल जाने के बाद ट्रिप की समस्या और बार बार फाल्ट की समस्या से निजात मिलेगा।

 

विद्युत विभाग ने कहा है कि सुबह दस बजे के पूर्व आप सभी पानी भर लें, कपड़े प्रेस कर लें, गाड़ी, मोबाइल, लैपटॉप , इनवर्टर चार्ज कर लें और विद्युत की मदद से होने वाले अपने सभी काम 10 बजे से पहले ही निपटा लें , जिससे आप की दिनचर्या प्रभावित न हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!