देवरिया
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

तहसील टहरौली क्षेत्र के थाना टोड़ी फतेहपुर अंतर्गत ग्राम राजापुर निवासी रोहित प्रजापति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृत क के भाई दीपक कुमार ने बताया कि मेरा भाई रोहित उम्र 28 बर्ष सुबह घर से कहकर गया था कि में मछली मारने नदी जा रहा हूं लेकिन अचानक दोपहर लगभग दो बजे भस्नेह बाध पर घटोरिया मंदिर के पास बनी पानी की टंकी पर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक अपने पीछे दो पुत्र और पत्नी उपासना को बिलखता हुआ छोड़ गया,मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। संवाददाता कृष्णकांत साहू की रिपोर्ट



