स्कूल से चोरी गया सोलर बरामद, दो गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
लार क्षेत्र की आपराधिक घटनाएं

सोलर चोर गिरफ्तार
लार। मुकदमा अपराध संख्या 241/2024 धारा 303 बी एन एस के तहत वादी अजेश कुमार पांडेय निवासी खरदहा घनश्याम की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आरोप लगाया गया था कि वादी के निजी स्कूल से गत 17 जुलाई को 550 वाट का सोलर पैनल चोरी हुआ है। इस घटना की सूचना उन्होंने उसी दिन दे दिया था। पुलिस ने 24 जुलाई की रात अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। घटना की विवेचना संदीप सिंह द्वारा की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को दो सोलर चोर चोरी के प्लेट सहित मिल गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में गुरुवार को अपरान्ह मु o अ o स o 242/2024 धारा 303(2)/317(2) बी एन एस थाना लार जनपद देवरिया से संबंधित अभियुक्त गण शिवम मद्देशिया पुत्र राधेश्याम मद्धेशिया सा अजना थाना लार जनपद देवरिया और अमित खरवार पुत्र लक्ष्मण खरवार सा कौसड़ थाना लार जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
धारदार हथियार से हमला, केस दर्ज
पानमती देवी पत्नी स्व० नथुनी प्रसाद ग्राम डुमरी खरवनीया थाना लार जनपद देवरिया की तहरीर पर लार पुलिस ने विश्राम प्रसाद पुत्र सुभाष प्रसाद व विवेक प्रसाद पुत्र विश्राम प्रसाद व गुलशन कुमार पुत्र मोतीलाल ग्राम बगही थाना मईल जनपद देवरिया निवासी व गांव के जितेन्द्र प्रसाद पुत्र राज नारायण प्रसाद के विरोध धारदार हथियार से हमला करने का केस लिखाया है। आरोप है कि सुमित्री देवी पुत्री नथुनी प्रसाद गांव की दुकान पर कुछ सामान खरीदने गयी थी उसी समय ये लोग भद्दी भद्दी गाली देते हुए लात घुसा से बुरी तरह मारने लगे। जब बीचबचाव करने शिवम कुमार पुत्र कोमल प्रसाद गए तो उन्हें धारदार हथियार से घायल कर दिया गया।
खेत का मेड़ काटने को लेकर विवाद
बिन्दा देवी पत्नी रामजतन गोंड ग्रा० चौडिहा थाना लार जनपद देवरिया ने पुलिस से शिकायत की है कि पड़ोसी मनीष यादव पुत्र स्व० कमेश्वर यादव खेत की मेडी जोतवा दिये थे उसी बात को पूछने पर मारपीट कर घायल कर दिए।
मेड़ काटने से मना करने पर फावड़ा लेकर दौड़ाया
हरिवंश प्रसाद गोड़ पुत्र विरन गोड ग्राम की शिकायत पर लार पुलिस ने आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि राम सेवक पुत्र अमरजीत गोड, इन्द्रवीर कुमार पुत्र स्व० अमर जीत गोड़ एवं करन कुमार (भांजा) पुत्र राकेश गोड़ ये तीनो मिलकर मेढ़ को काट रहे थे, मना करने पर वादी की पत्नी को फावड़ा लेकर मारने को दौड़ा लिए।
बंजर भूमि पर लगे पेड़ उखाड़े, केस दर्ज
लार थाना के धन्धवार की ग्राम प्रधान शालिनी देवी ने गांव के अशोक मिश्रा सहित उनके परिवार की दो महिलाओं के ऊपर पौध उखाड़ने और मना करने पर मारपीट करने का केस लिखाया है। आरोप है कि
ग्राम सभा की बंजर भूमि अ0नं0 222/246 पर शासन के मंशा अनुरूप पौधरोपण कराया गया था जिसमें 40 पेड लगाये गये थे जिसको बगल के चकदार ने उखाड़ कर फेंक दिया।



