LIVE TVअपराधदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

लार क्षेत्र से गायब किशोरी की बंगाल में लोकेशन मिली

लार क्षेत्र की आपराधिक घटनाएं

 

गढ़वा की किशोरी बंगाल में बरामद
देवरिया। लार थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव की एक चौदह वर्षीय किशोरी गत 20 जुलाई को घर से नाराज होकर चली गई थी। किशोरी की मां ने लार पुलिस को तहरीर देकर इस बात की जानकारी दी है कि उसकी बेटी अपने साथ मोबाइल भी ले गई है। उसके मोबाईल के जरिये पता चला कि वह राय बान चाईल्ड केयर पुलिया जगसन (बंगाल) मे पुलिस द्वारा सुरक्षित रखवाया गया है।

डुमरी में हैंड पंप से मुंह लगाकर पानी पीने को लेकर विवाद
लार। थाना क्षेत्र के डुमरी में हैंडपंप से मुंह लगाकर पानी पीने और मना करने पर मारपीट हो गई। इस मामले में स्नेहा देवी पत्नी जितेंद्र ने शिवम पुत्र कोमल एवं शनि पुत्र जयप्रकाश और डैविट पुत्र जंगीलाल, शिव कुमार पुत्र रामअशिष के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

लखु मोड़ पर चालक की असावधानी से एक घायल,बस चालक के विरुद्ध केस दर्ज
लार। महावीर पुत्र नन्दलाल लखुमोड़ पोस्ट आफिस के सामने पुलिया के पास थाना लार जिला देवरिया में रोडवेज अनुबंधित बस UP57T8643 को रोककर एक वृद्ध व्यक्ति को बस मे चढ़ाकर उनका सामान रख कर उतरने लगे इतने में बस का चालक बड़ी तेजी व लापरवाही से बस को एकाएक तेजी से चला दिया जिससे वह गिर पड़े। जिससे बस का पिछला पहिया दाहिने पैर के पंजे पर चढ़ गया जिससे उनके दाहिने पैर फैक्चर हो गया। घायल के पुत्र भीम भारती निवासी जमसडा ने रोडवेज अनुबंधित बस सं0- UP57T86443 के चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

तहसीलदार कोर्ट में मारपीट का आरोप

थाना कोतवाली सलेमपुर के तहसीलदार कोर्ट में लार के कुछ लोगों पर एक व्यक्ति ने मारपीट का आरोप लगाया है। मुसाफिर पुत्र स्व० मनबहाल साकिन पिपरा नाजिर वार्ड नं0 8 हरैया लाला (पश्चिमी) सलेमपुर का आरोप है की पत्रावली वाद संख्या T20090520299 मुसाफिर बनाम तुफानी धारा 34/35 30प्र0 रा0सं0 मे न्यायालय तहसीलदार सलेमपुर, जिला देवरिया में बयान व जिरह की कार्यवाही हो रही थी तभी अचानक में अजय पैलेस के स्वामी सहित कई लोग मारपीट किए। सलेमपुर कोतवाली में नामजद आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि अजय पैलेस लार कस्बा के लखु मोड़ निवासी प्रसिद्ध व्यवसाई परिक्रमा विश्वकर्मा का है।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!