लार में बिजली के लिए हाहाकार, हिंदूवादी नेता ने किया प्रदर्शन
विपक्ष की धार हुई कुंद

लार में बिजली के लिए मचा हाहाकार
24 घंटे में एक घंटे भी नहीं मिली बिजली
दिन में तार बदलने के नाम पर कटौती
रात में फाल्ट पर फाल्ट की वजह से नहीं आई बिजली
पानी के लिए भी परेशान हुए लोग
हिंदूवादी नेता ने सुबह 6 बजे ही शुरू किया धरना
देवरिया जिले के लार क्षेत्र में बिजली के लिए हाहाकार मचा है। दिन में तार बदलने के नाम पर कटौती की जा रही तो पूरी रात फाल्ट के नाम पर बिजली नहीं मिली। गुरुवार की रात तो हालत यह हो गया कि कई लोग उमश की वजह से गस खाकर गिर गए। पानी की टंकियां ड्राई हो गई। रात भर लार कस्बा सहित गावों के लोग भी बेचैन होकर घरों से बाहर निकलकर टहल कर रात गुजारे। यूं तो जनसमस्याओं को लेकर मुखर विपक्ष को होना चाहिए लेकिन स्थानीय स्तर पर विपक्ष के संघर्ष की धार कुंद हो गई है। कुछ लोग केवल सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा व्यक्त कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ले रहे हैं। जनता की पीड़ा को लार कस्बा में हिंदूवादी नेता अरुण कुमार सिंह ने महसूस किया। सुबह 6 बजे ही वे अपने कुछ सहयोगियों के साथ बिजली आफिस पर पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे।
शुक्रवार को सुबह 6 बजे ही हिन्दू वादी नेता अरुण कुमार सिंह बिजली आफिस पर पहुंच गए। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक मार्मिक अपील की। अपने अपील में उन्होंने बताया कि किस प्रकार लार में पिछले दो वर्षों से लोग परेशान हैं। अरुण सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जनता त्रस्त है।



