बिहार भेजी जा रही 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
देवरिया जिले की आपराधिक घटनाएं

खाली ट्रक के गुप्त केबिन में छिपा कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बैतालपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की सक्रियता से शुक्रवार को बरारी मोड़ के समीप एक खाली दस चक्का ट्रक के गुप्त केबिन से 70 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 10 चक्का ट्रक वाहन सं0 BR 01 GB 5172 में चालक केबिन के अन्दर ऊपर अलग से रैक बनाकर उसमें छिपाकर रखी गयी कुल 70 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 50 पेटी आफिसर च्वाइस व 20 पेटी 8 पीएम अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए दो अभियुक्तों क्रमशः जितेन्द्र कुमार राठौर पुत्र ददन राठौर निवासी पचरुखिया कला थाना कोईलवर जिला आरा (भोजपुर) बिहार,व अवध राय पुत्र हरिलाल राय निवासी सब्बलपुर थाना सोनपुर जिला छपरा (सारन) बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला केस दर्ज
लार। किरन यादव पुत्री केश्वर यादव ग्राम देवसिया, थाना लार, जिला देवरिया की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया।
किरन यादव की शादी 8.03.2019 को रितेश यादव पुत्र राम हरख यादव ग्राम करजहाँ, थाना मईल, जिला देवरिया के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था।
आरोप है कि पति रितेश, ससुर राम हरख, जेठ रामध्यान, दुर्गेश, मुकेश, देवर मनिष, ननद निर्मला देवी, जेठानी गुड्डी देवी व सविता देवी ने दिनांक 29.06.2024 समय करीब 04:00 बजे शाम को माँ बहन की गाली देते हुये मारे पिटे समस्त जेवरात व कपड़े छिनकर अपने कब्जे में रख लिये बोलेरो में बिठाकर करीब 05:00 बजे शाम में विवाहिता के मायके के समीप ले आये और धक्का देकर गिरा दिये और कहे कि दहेज में एक लाख रुपये लेकर आना नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है
बकाया पैसे के लिए गोरखपुर में ट्रक रोका, केस दर्ज
बनकटा। राधेश्याम सिंह पुत्र स्व० राम नगीना सिंह ग्राम सुन्दरपार थाना बनकटा जिला देवरिया मेसर्स प्रताप ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपाइटर है। उक्त ट्रेडिंग कंपनी की ट्रक सं0 UP52AT3068 गुड्स कैरियर के पंजीकृत स्वामी हैं। आरोप है कि शाश्वत पावर टेक गीडा गोरखपुर ने पैसे बकाया को लेकर उनके ट्रक को रोक लिया है। बनकटा पुलिस ने राधेश्याम सिंह की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया।



