LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बरडीहा परशुराम और नेमा में इतने बूथों पर होगा मतदान

दोनों जगह कड़ी टक्कर

 

बरडीहा और नेमा में मतदेय स्थल चयनित
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
लार। ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत चुनाव के लिए लार विकास खंड के बरडीहा परशुराम में ग्राम प्रधान और नेमा में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव 6 अगस्त को होना है।
जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने चुनाव के लिए मतदेय स्थल का निर्धारण कर दिया है। बरडीहा परशुराम में ग्राम प्रधान पद के चुनाव के लिए प्राथमिक पाठशाला मँगरैचा में दो बूथ बनेंगे। पहले बूथ पर वार्ड नंबर 1 से 3 तक के कुल 1132 मतदाता , दूसरे बूथ पर वार्ड 4 से 6 के कुल 906 मतदाता अपना वोट करेंगे। प्राथमिक पाठशाला बरडीहा परशुराम में चार बूथ बनेंगे। पहले बूथ पर वार्ड 7 और 8 के कुल 870 मतदाता, दूसरे बूथ पर वार्ड 9 के 703 मतदाता, तीसरे बूथ पर वार्ड 10 के 564 मतदाता और चौथे बूथ पर वार्ड 11 और 12 के कुल 578 मतदाता वोट करेंगे। इसी तरह
प्राथमिक पाठशाला चौरिया में एक बूथ बनेगा जहां वार्ड 13 से 15 के कुल 783 मतदाता अपने वोट करेंगे।
इसी प्रकार नेमा में बीडीसी के लिए प्राथमिक पाठशाला नेमा में वार्ड नंबर 11 से 13 तक के कुल चार सौ इक्यानवे मतदाता अपने वोट करेंगे। प्राथमिक पाठशाला धरहरा में वार्ड नंबर 1 से पांच तक के कुल 1129 मतदाता अपना वोट करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!