देवरिया

कांग्रेसियों ने बैठक कर की जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

अघोषित विद्युत कटौती से आम जन के साथ ही किसान परेशान - डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय

सलेमपुर, देवरिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को सम्पन्न हुई।बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने व अघोषित विद्युत कटौती पर रोक लगाने की मांग की गई। सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि जनता महंगाई से पूरी तरह त्रस्त हो गई है।भाजपा सरकार इसको रोकने में विफल साबित हो रही है। जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि इस समय पूरे जनपद के किसान अवर्षण के कारण परेशान हो गए हैं, फसल सूख रही है, किसान ,आमजन अघोषित विद्युत कटौती से परेशान हो गया है। नलकूप विद्युत आपूर्ति के अभाव में नही चल पा रहे हैं,खेतों में दरार पड़ गई है।किसानों की सुधि लेने वाला कोई नही है।जनहित में जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करनें की मांग हम कांग्रेस जन कर रहे हैं। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र ने कहा कि क्षेत्र की अधिकांश सड़के जर्जर हो गई है। जमुआ से मगहरा ,सलेमपुर से पयासी, नवलपुर से लार टाउन ,सलेमपुर से चेरो रोड़ पर जगह जगह गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। अगर इन समस्याओं का निदान नही किया गया तो कांग्रेस जन आंदोलन करेंगे। बैठक को बदरे आलम,लालसाहब यादव, प्रेमलाल भारती,सत्यम पाण्डेय,आनंद शंकर, चुन्नु श्रीवास्तव,रोहित यादव, परमानन्द प्रसाद,सैयद फिरोज अहमद, मनीष रजक,अवधेश पाण्डेय, राजेंद्र तिवारी, सुरेन्द्र यादव, दयाशंकर यादव आदि ने सम्बोधित किया।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!