LIVE TVदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

डीएम के दरबार में सोमवार को पहुंचे लार के सभासद

नगर पंचायत लार में जनवरी से नहीं हुई बोर्ड की बैठक

 

डीएम के दरबार में सोमवार को पहुंचे लार के सभासद

नगर पंचायत लार में स्थाई अधिशासी अधिकारी की तैनाती की मांग

  • स्वाभिमान जागरण संवाददाता
    देवरिया। आज लार नगर पंचायत के दर्जन भर सभासद जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंच गए। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत लार में बोर्ड की बैठक नहीं हो रही है। जनवरी से जुलाई आ गया। विकास कार्य बाधित है। सभी सभासदों ने एक स्वर से नगर पंचायत लार में स्थाई अधिशासी अधिकारी के तैनाती की मांग की है। जिलाधिकारी देवरिया को एक सयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन भी सभासदो ने सौंपा। ज्ञापन देने वालों में अर्जुन पाल, पंकज सिंह,प्रमोद विश्वकर्मा बड़े, सुदर्शन प्रसाद, मजहर इकबाल, प्रमोद कुमार, शम्स मेराज, पुष्पा देवी, पिंकी देवी, बसंती देवी, संजू देवी आदि थे।
    उधर बोर्ड की बैठक नहीं कराए जाने के संबंध में नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने कहा कि आज बैठक के लिए एजेंडा जारी हो जाएगा। लखनऊ में विधान सभा सत्र चल रहा है। चार दिन बाद नगर पंचायत लार के बोर्ड की बैठक करा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!