बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता कर रही त्राहिमाम : स्वामी नाथ यादव

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
मईल ।क्षेत्रीय समस्याओं एवं भ्रष्टाचार इत्यादि आरोपों को लेकर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मईल चौराहे के शिवमंदिर पर बरहज विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया । जिसमे क्षेत्र की समस्याओ के उन्मूलन पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई गयी। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई ने कहा की वर्तमान सरकार में रामजानकी मार्ग पर किसानों की जमीन औने पौने दाम में लिया जा रहा है। उन्होने मांग किया की मौजूदा सरकार किसानो को वर्तमान सर्किल रेट के चार गुना मुआवजा दे। बरहज के मोहन सिंह सेतु का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए। विद्युत कटौती से जनता त्राहिमाम कर रही है, सरकार का दावा फेल है।क्षेत्र के गांवों में लगे जर्ज़र विद्युत तार बदले जाए व नये पोल लगाए जाए। दो वर्षो से भागलपुर पुल से भारी वाहनों का आवागमन बन्द है इसे सही करा जनहित में चालू कराया जाए।बारिश ना होने से धान की फसल सुख रही है,किसानो को सरकार मुआवजा दे। बढती महंगाई पर लगाम लगाए। इस सरकार मे तहसील व थाने मे भष्टाचार बढ गया है,लोगो को न्याय नही मिला।इन सभी मांगो पर सरकार व प्रशासन अमल नही करता है तो समाजवादी पार्टी व्यापक आन्दोलन करेगी।इस दौरान सपा के प्रदेश सचिव बेचू लाल चौधरी ,विनोद चौधरी, रामसुन्दर कुशवाहा, श्रीकान्त यादव ,हरेराम चौधरी, गुलाब यादव ,उमाशंकर मद्देशिया, जवाहर लाल कुशवाहा ,राजपति चौहान ,विनोद यादव ,हरेराम ,बब्बन, ओमप्रकाश ,नंदलाल ,बृजेश, सचिदानंद मिश्र,लल्लन कमकर सहित अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।



