युवा जोश और देश प्रेम से सरोबार हुआ सारा क्षेत्र

मईल।आजादी के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के ज्ञान छपरा ग्राम सभा से युवा जोश के तत्वावधान में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इसके बाद युवा जोश के अध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व में हजारों युवा साथियों ने तिरंगा यात्रा निकाला। प्रमोद मिश्र और देवेन्द्र बाबा के जोशीले नारों के बीच सैकड़ो बाइक सवार युवाओं के देश प्रेम के नारों से पूरा क्षेत्र गूँज उठा। जब ये यात्रा आगे बढ़ी तो क्षेत्रीय लोगों के द्वारा खूब स्वागत किया गया। इसी क्रम में राजीव नगर चौराहे पर कन्हैया तिवारी के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। इसी क्रम में ये यात्रा पैना शहीद स्मारक होते हुए अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की समाधि स्थल बरहज तक जारी रहा। वहां देश के शहीदों को स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद यात्रा के समापन की घोषणा की गयी।
इस अवसर पर अमित पांडे, शिवम तिवारी, प्रमोद मिश्र, देवेन्द्र मिश्र,अरविन्द कुमार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उग्रसेन सिंह, मिथुन, सोनू, गोलू, राहुल, आकाश, नरसिंह,अमरेंद्र, अनूप, राहुल, मनोज आदि हजारों युवा साथी मौजूद थे। इस पूरे यात्रा में मईल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी सराहनीय रहीं।



