देवरिया
शातिर चोर मोटर के साथ धराया, लोगों ने पुलिस को सौंपा
क्षेत्र में मोटर चोरी की घटनाओं में इजाफा

लोगों ने कहा कि अगर कड़ाई से हो पूछताछ हो तो कई घटनाओं का होगा खुलासा
मईल इस भीषण गर्मी में जहाँ इंद्रदेव भी रूठें हैं, वहीं किसी तरह अपने खेतोँ की सिचाई कर रहें किसानों की कमर,मोटर चोरों ने मोटर चोरी करके तोड़ने का कार्य प्रारम्भ कर दिया हैं l
इसी क्रम में खेतों की सिंचाई के लिए लगाए गए मोटर पम्प की चोरी कई गांवों में बढ़ गई है ।बीती रात क्षेत्र के धरमेर गांव निवासी रमेश यादव का मोटर पम्प चोरी हो गया ।काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने मोटर पम्प के साथ एक चोर को गन्ने के खेत मे पकड़ लिया ।सूचना पर पहुँची मईल पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर थाने लेकर गई ।पकड़े गए चोर की पहचान हरिलाल प्रसाद पुत्र बालचंद निवासी कुंडावल हरि के रूप में हुई ।पुलिस ने मामले में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।



