सर्प दंश से अधेड़ की मौत, पोस्टमार्टम से इंकार
लार अस्पताल पर पहुंची पुलिस

स्वामिभान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाना क्षेत्र के उकीना निवासी घूरा गुप्ता पुत्र भुटेली उम्र लगभग 55 वर्ष की साप काटने से मृत्यु हो गई। वे शौच करने गांव के बाहर खेतों की तरफ गए थे। इसी बीच विषैले सर्प ने उन्हें डस लिया। वे मूकबधिर थे। घर पहुंचकर इशारे से बताए की साप काट लिया है। परिजन उन्हे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर अस्पताल पहुंचे चौकी प्रभारी कस्बा लार धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा तो परिजन राजी नहीं हुए। उसके बाद पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सरकार ने सर्प दंश को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है, जिसके तहत चार लाख रुपए मुआवजा का प्रावधान है
सांप के काटने के बाद यदि व्यक्ति की मौत होती है। इसके बाद यदि शरीर का पोस्टमार्टम कराया जाता है और इसकी पुष्टि होने पर परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा सरकार की ओर से दिए जाने का प्रावधान है। इसके तहत पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सबसे पहले लेखपाल कानूनगों तहसीलदार को सौंपी जाती है। इसके बाद जिलाधिकारी तक इस रिपोर्ट को पहुंचाया जाता है। फिर जिलाधिकारी की ओर से परिवार से संपर्क करके आपदा राहत कोष से मृतक के परिवालों को 4 लाख रुपये धनराशि मुआवजा के तौर पर दिया जाता है।
अज्ञानता के चलते ग्रामीण नहीं ले पाते इस योजना का लाभ



