बिहार भेजी जा रही शराब बरामद, दो गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी के बाद अक्सर होती है तस्करी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया ।जनपद देवरिया के थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम ठाकुरपुर मोड़ के पास से एक स्कार्पियो वाहन सं0 BR31P1121 से बिहार ले जायी जा रही कुल 57 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रूपये तथा बरामद वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रूपए इस प्रकार कुल बरामदगी माल कीमत 8 लाख रूपए करते हुए दो अभियुक्तों गोविंदा कुमार पुत्र छोटेलाल शाह निवासी इन्दरवा थाना बनकटा जनपद देवरिया तथा कृष्णा कुमार पुत्र हरिन्द्र गुप्ता निवासी इन्दरवा थाना बनकटा जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद अंग्रेजी शराब व स्कार्पियो वाहन को कब्जे में लेते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 189/2024 धारा 60/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
शराब बरामद करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री कल्याण सिंह सागर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया,चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री बलराम सिंह थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया ,उ0नि0 श्री अनिल कुमार तिवारी थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया ,का0 रामसागर गुप्ता ,का0 विशाल सिंह ,.हे0का0 मुकेश कुमार यादव मौजूद रहे।



