गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल अखंड एव ब्राह्मण मंच द्वारा गुप्तार घाट पर 62 वां श्रावणी उपाकर्म
गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल अखंड एव ब्राह्मण मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुप्तार घाट पर 62 वां श्रावणी उपाकर्म को शुद्ध मन द्वारा आयोजित किया

कानपुर गौड़ ब्राह्मण युवा मंडल अखंड एव ब्राह्मण मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुप्तार घाट पर 62 वां श्रावणी उपाकर्म को शुद्ध मन द्वारा आयोजित किया।
इसमें सभी ब्राह्मणों ने गंगा में नाभि पर्यन्त खड़े होकर हेमाद्रिक संकल्प किया । कुशा, दूर्वा, लता पत्ती कुशा गाय के गोबर गौ मूत्र तथा अनेक चीजो से स्नान किया फिर गणेश, गौरी, कलश, नवग्रह, षोडशमातृका, सप्त ऋषियों का पूजन किया फिर सभी विद्वानों ने अपने अपने यग्योपवित को मंत्रो द्वारा अभिमंत्रित करके यग्योपवित को धारण किया यही शुद्ध किया धारण करते है फिर हवन आरती की गयी आनन्द गौड़ ने कहा सभी ब्राह्मणों को अपना तेज बढ़ाने के लिए श्रावणी उपाकर्म जरूर करना चाहिए यह जीस तरीके रक्षाबंधन ब्राह्मणों का प्रमुख त्योहार है। श्रावणी उपकार में भी ब्राह्मण का प्रमुख पर्व है । प्रत्येक ब्राह्मण को सावन की पूर्णिमा को श्रावणी पर्व जरूर करना चाहिए। यज्ञोपवीत मंत्रो द्वारा अभी संचित यज्ञोपवीत ही धरणण करने चाहिए । इस को श्रावणी इसलिए बोलते हैं की सावन की पूर्णिमा को किया जाता हैं इस कार्यक्रम में आनन्द गौड़, विनय अवस्थी, कृष्ण कुमार शर्मा, सुशील गौड़,.पवन गौड़, आशीष गौड़, . श्रीश गौड़, अनिल शर्मा, यश शर्मा, सुमित गौड़, अकित गौड़ अमित गौड़, संजय शुक्ला सरवन दीक्षित आदि उपस्थित।