चार महीने के अंदर सात बार चोरी की घटना से व्यापारियों में डर का माहौल

स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
घुघली थाना क्षेत्र के घुघली चौकी के अन्तर्गत मेन रोड रेलवे ढाले के पास रेलवे द्वारा आवंटित दुकान में बीती रात दो दुकानों में टीन शेड हटाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
उपनगर घुघली में रेलवे ढाले के पास स्थित शराब भट्टी के बगल में दो दुकानों में तीन सेट हटाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमें रामानंद कसौधन पुत्र गंगा प्रसाद व रामाश्रय पुत्र गंगा प्रसाद निवासी नगर पंचायत घुघली वार्ड नं 6 के हैं ये दोनों भाई हैं,इन दोनों व्यापारियों की दुकानों में बीती रात टीन शेड हटाकर चोरों ने चोरी की है। जबकि यह दुकानें मेन रोड सेट सबसे व्यस्त जगह हैं। जब यह दोनों व्यापारी आज सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए घर से निकले,और अपने दूकान का शटर खोले तो दूकान की स्थिति देख भौचक्के रहे गए वहीं उनके बड़े भाई भी अपनी दूकान का शटर उठाया तो देखा उपर से टीन शेड हटा है और दूकान में रखा सामान तीतर बितर है और गल्ले में कुछ रुपए भी गायब देख ये भी सन्न रह गए आस पास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर घुघली चौकी प्रभारी रमेश चंद्र वरुण अपने दल बल के साथ पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
उल्लेखनीय हैं कि विगत चार महीने के अंदर यह 7 वी बार चोरी की घटना हो चुकी हैं लेकिन एक भी घटना का पर्दाफाश पुलिस अब तक नहीं कर पाई ।
पीड़ित व्यापारी रामानंद के अनुसार लगभग 7 से 8 हजार की चोरी हुई हैं वही रामाश्रय ने बताया कि लगभग 3 हजार की चोरी हुई हैं स्थानीय व्यापारियों में चर्चा है कि रात में पुलिस की गस्ति भी ठीक से नहीं होती, पुलिस केवल मेन रोड पर ही हूटर बजा कर चली जाती हैं जिससे इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया रहा है जिसके वजह से चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इस बात को लेकर स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश है।



