महाराजगंज
सड़क दुघर्टना में बुजुर्ग की मौत

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज निचलौल कस्बा के पांडेय वार्ड निवासी सुभाष मद्धेशिया (62) पुत्र लालमन रविवार की रात में मुख्य तिराहा से अपने घर जा रहा था।
इस बीच अंधेरे में वह गिर गया, उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। इस बीच सूचना पर पहुंचे परिजन उसे निचलौल सीएचसी लेकर जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार किसी वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे गंभीर चोट लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



