महाराजगंज

स्कूल की मुस्लिम बच्चियों ने चौकी प्रभारी को बांधी राखी 

गंगा जमुना तहजीब की पेश की मिशाल 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज  निचलौल थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से लगे बैठवलिया में संचालित बाबा ज्ञान दास लघु शिशु ज्ञान मंदिर के बच्चियों ने भाई बहन के अनमोल त्यौहार रक्षाबंधन की मिसाल कायम करती हुई मुस्लिम बच्चियों ने सोमवार को सरहदी पुलिस चौकी बहुआर प्रभारी नीरज कुमार तथा चौकी के जवानों को राखी बांध मिठाई खिलाई। तथा आशीर्वाद लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ बच्चियों से राखी बधाई। चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि राखी का त्यौहार भाई-बहनों का सबसे अनमोल त्यौहार होता है। इस समय ड्यूटी की वजह से अपने घरों से दूर रहते हैं। जिसकी वजह से हम इस अनमोल रक्षाबंधन त्यौहार को नहीं मना पाते। विद्यालय की बच्चियों ने हाथ की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद लिया। तथा घर से दूर रहने का एहसास भुला दिया। हम बहनों को सुरक्षा का विश्वास दिलाता हूं। इस मौके पर जवान मुरलीधर यादव, परमेश्वर यादव, आनंद यादव, प्रखर कुशवाहा, खुशबू, रुबीना, रुखसार, नरगिस, आशिया, नीतू, राजनंदनी, लक्ष्मी, पुष्पा, मधु, आंचल, निरुपमा, प्रियंका प्रधानाचार्य हरेंद्र मद्धेशिया राजेंद्र लाल श्रीवास्तव आकिब जावेद सरफूल हसन मौजूद रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!