जयपुरदेशराजनीति

बीजेपी का राजस्थान में ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान का हुआ शुभारंभ

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया चुनावी शंखनाद

  • UPA – U का मतलब है उत्पीड़न , P का मतलब है पक्षपात और A का मतलब हैअत्याचार करने वाली सरकार – जेपी नड्डा

जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीने ही अब बचे है ऐसे में भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है और लगातार आक्रामक रुख अख्तियार करती नज़र आ रही है। इसी के तहत आज जयपुर में  ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान का आगाज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया गया। इस दौरान नड्डा ने अभियान का आगाज करते हुए एक ‘थीम वीडियो’ भी जारी किया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध, उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या, सांप्रदायिक दंगे और अन्य मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है। आज से शुरू हुआ यह अभियान प्रदेश के सभी संभागों और जिलों में 15 दिन तक चलेगा और 1 अगस्त को राजधानी जयपुर में बड़े प्रदर्शन के साथ समापान होगा।

‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के आगाज के लिए जयपुर आए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरी तरह से गहलोत सरकार पर जमकर बरसे।  जेपी नड्डा ने कहा नवम्बर में इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। ये सरकार अत्याचार करने वाली सरकार है। ये घर को लूटने वाली सरकार है। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का ‘‘फेल कार्ड” भी जारी किया और कहा कि – ‘‘यह यूपीए की सरकार है और यूपीए क्या है… यूपीए में ‘यू’ का मतलब ‘उत्पीड़न’, ‘पी’ का मतलब ‘पक्षपात’ और ‘ए’ का मतलब ‘अत्याचार’ है इसलिए यूपीए की सरकार ‘उत्पीड़न, पक्षपात और अत्याचार’ करने वाली है”

नड्डा ने बैठक में एससी और एसटी वर्ग को साधने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोई औपचारिकता की बात नहीं होनी चाहिए। दोनों वर्गों को साधने के लिए सभी लोग गंभीरता बरतें। बैठक में एकजुट रहकर आगामी चुनावों में जीत दर्ज करने का मंत्र देते हुए नड्डा ने कहा कि मतभेदों को भुलाकर सभी को साथ आना होगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!