सलेमपुर के कोतवाल लाइन हाजिर
हाईकोर्ट के आदेश पर जमीन खाली कराने का मामला

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में पूरी पारदर्शी व्यवस्था का अनुपालन न करने के आरोप में सलेमपुर के कोतवाल उमेश कुमार बाजपेई को शिकायत के बाद देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने लाइन हाजिर कर दिया।
उल्लेखनीय है सलेमपुर के हरैया में मझौलीराज मोड़ पर एक विवादित जमीन पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी। यह कार्रवाई संपूर्ण समाधान दिवस के दिन शनिवार को हुई। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में एक जमीन पर बुलडोजर चलवाना सलेमपुर के कोतवाल पर भारी पड़ा। कहा जा रहा है कि भूमि खाली कराने के दौरान कुछ निर्दोष लोग भी उजाड़ दिए गए थे। कहा जा रहा है कि एक जनप्रतिनिधि की नाराजगी कोतवाल पर भारी पड़ गई।
सवाल यह है कि जिस मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बुलडोजर की कार्रवाई हुई है दोषी वह नहीं हैं क्या? लोगों का कहना है कि कोतवाल अपने मन से कोई बुलडोजर कार्रवाई नहीं किए हैं। सरकारी अमीन के अनुरोध पर वह पुलिस बल के साथ कोर्ट के आदेश के अनुपालन में गए थे।



