राम नगर में लगे आई कैंप में 157 लोगों के आंख की जांच कर मुफ्त दवा और चश्मे वितरित
समाजसेवा एक महान कार्य है

राम नगर में लगे आई कैंप में 157 लोगों के आंख की जांच कर मुफ्त दवा और चश्मे वितरित
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के रामनगर में बुधवार को मोहम्मद साकिर और वसीम अहमद ने एक आई कैंप आयोजित किया। कैंप में आंख विशेषज्ञ डॉ शाकिब खान, डॉ विशाल गुप्ता और डॉ औसाफ खान की टीम ने 157 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। जांच के बाद चश्मे व दवाईयां मुफ्त वितरित की गईं।

इस अवसर पर नेत्र कैंप आयोजक मोहम्मद साकिर ने कहा कि शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण हैं। आंख का विशेष महत्व है। आंख है तो कुदरत की हर रंगीन अदाकारी देख सकते हैं। आयोजक वसीम अहमद ने कहा कि आंखें शरीर का एक अंग है जिसकी मदद से हम देखते हैं। आंखें, प्रकाश के प्रति संवेदनशील होती हैं, ये पर्यावरण से प्रकाश लेती हैं और उसे मस्तिष्क को प्रोसेस करने के लिए दृश्य जानकारी भेजती हैं।आंखों के सभी भाग मिलकर दृष्टि प्रदान करते हैं. आंखें हमें दुनिया को देखने और समझने की सामर्थ्य देती हैं। इनकी मदद से हम रंग, रूप, चीज़ों की दूरी, और अन्य चीज़ों को देख पाते हैं. आंखों की मदद से हम अपने परिवार, दोस्तों, और दुनिया के साथी को भी देख सकते हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से टुन्ना अंसारी, नितेश सिंह,सोनू यादव, प्रिंस जैसवाल, प्रकाश सैनी,सुहेल अहमद,पिंटू सिंह,अरुण सिंह,अजबुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।आयोजकों मोहम्मद साकिर और वसीम अहमद ने सभी डाक्टरों का आभार जताया।



