सात शराब तस्कर गिरफ्तार, माल बरामद

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे सोमवार को महेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष, सुनील कुमार थाना भटनी जनपद देवरिया की टीम ने सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। रात्रि गश्त, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहनों अदि में हनुमान मन्दिर केवड़ा के पास पुलिस वालें आपस में शराब निष्कर्षण / बिक्री / परिवहन व मोटर साईकिल चोरों आदि के विरुध्द निरोधात्मक कार्यवाही के अभियान के क्रम में मुखविर खास की सूचना पर दुर्गा मन्दिर, रेलवे कालोनी के पास से तड़के 7 अभियुक्तो को जिनका नाम व पता क्रमशःअभय कुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह साकिन बाकरपुर थाना सोनपुर जनपद छपरा बिहार उम्र करीब 22 वर्ष, संतोष पुत्र स्वमदन शाह साकिन गोला बाजार सोनपुर थाना सोनपुर जनपद छपराबिहार उम्र करीब 38 वर्ष , रोहित पुत्र राजेन्द्र यादव साकिन प्रतापुर थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार उम्र लगभग 24 वर्ष, प्रद्युम्न तिवारी पुत्र हरेराम तिवारी साकिन पिपरा शुक्ल थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया उम्र करीब 36वर्ष, राजू कुमार पुत्र भोला साकिन मड़कन थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार उम्र करीब 20, रोहित कुमार पुत्र योगेन्द्र राय साकिन पहाड़ीचक मोही किनारा थाना सोनपुर जनपद छपरा बिहार उम्र करीब 21 वर्ष और वेद प्रकाश शुक्ला पुत्र कपिलदेव शुक्ला साकिन पिपरा शुक्ल थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया उम्र करीब 25 वर्ष को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तगण के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।



