अंतिम संस्कार में आया युवक गंगा में डूबा,तलाश जारी

स्वा. जागरण उन्नाव – गंगाघाट क्षेत्र के नमामि गंगे घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आया कानपुर का युवक पैर फिसलने से गंगा में डूब गया। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं।
कानपुर कर्नलगंज थाना बजरिया निवासी कल्लन (35) रविवार को कंचन नगर निवासी रिश्ते में भांजी के पति जिनि (25) के अंतिम संस्कार में शामिल होने सुबह मिश्रा कॉलोनी घाट आया था।
पिंड बनाने के लिए मिट्टी लेने घाट से नीचे उतरे कल्लन का पैर फिसल गया और वह गंगा में जा गिरा। तेज बहाव होने से वह बह गया।
मौजूद लोगों ने शोर मचाया और जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। उन्होंने गोताखोर बुलाकर कल्लन की तलाश कराई पर उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। उसके भाई लल्लन, बेचू, खरीदू, व बहन पूजा, सुनीता का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
संवाददाता अमित सिंह