ब्रेकिंग न्यूज़

स्कूली बच्चे चिल्लाते रहे,उन्हें बचाओ कुछ हो जाएगा और वे पीटते रहे

अराजक स्थिति

स्कूल बस ड्राइवर को पास न देना ड्राइवर को पड़ा भारी

रास्ते में घेर कर लाठियों से पीट रहे थे दो लोग, बच्चे चिल्ला रहे थे उन्हें बचाओ कुछ हो जाएगा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

 

देवरिया। सकरी सड़क पर पीछे वाले वाहन को पास न देना एक स्कूल बस चालक पर भारी पड़ा। दो लोग चालक पर ताबड़ तोड़ लाठिया बरसा रहे थे और बस में बैठे नौनिहाल रो रहे थे, बच्चे बचाओ बचाओ चिल्ला रहे थे लेकिन किसी को दया नहीं आ रही थी।
सलेमपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चो को लेकर स्कूल बस प्यासी के तरफ जा रही थी कि  कोइलाड के समीप पीछे से आ रही गाड़ी ने ड्राइवर से पास मांग।  रोड सकरा होने के कारण ड्राइवर ने पास नही दिया जिससे नाराज दो युवकों ने किसी तरह गाड़ी से आगे जाकर गाड़ी को जबरन रोका और ड्राइवर के साथ मार पीट करने लगे बस में बच्चो को चोट न लगे इस लिए ड्राइवर बस से नीचे उत्तर गया जिसके बाद दो युवकों ने लाठी डंडा उठा लिया और ड्राइवर और कंडक्टर पर ताबड़तोड़ वार करने लगे ।यह पूरा प्रकरण कुछ समय तक चला जबतक ड्राइवर बेसुध हो कर गिर नही गया ड्राइवर के बेसुध होने के बाद दोनो लोग वहा से फरार हो गए इस घटना को सूचना स्कूल के बच्चो ने प्रिंसिपल को दी आनन फानन में प्रिंसिपल ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस के मौजूदगी में ड्राइवर का इलाज चल रहा है । इस इस पूरे प्रकरण का वीडियो किसी ने बना लिया अब वीडियो वायरल हो रही है। इसी के साथ लोग कानून व्यवस्था पर भी सवाल कर रहे कि इस प्रकार की अराजक स्थिति पर प्रशासन कड़ा रुख क्यों नहीं अख्तियार करता।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!