.. जब प्राथमिक स्कूल में घुसा कोबरा
जीवों पर दया करो की नीति अपनाकर शिक्षकों ने सर्प को स्कूल से बाहर कर दिया

प्रा वि उरदौली की खिड़की पर निकला सांप
स्वाभिमान जागरण सलेमपुर। प्राथमिक विद्यालय उरदौली में सुबह विद्यालय खोलते समय खिड़की की कुंडी से लिपटा हुआ सर्प दिखाई दिया। सर्प के दिखते ही अफरा-तफरी मच गया। बाद में सर्प अपने-आप ही वहां से निकल गया।
प्राथमिक विद्यालय उरदौली के प्रधानाध्यापक राधाकांत पांडेय, सहायक अध्यापक मनोज कुमार आदि अध्यापक और बच्चे स्कूल पहुंचे। सहायक अध्यापक जैसे ही प्रधानाध्यापक कक्ष का दरवाजा खोल कर अंदर घुसे और खिड़की खोलने के लिए आगे बढ़े, संयोग ठीक था कि खिड़की खोलने से पहले ही सहायक अध्यापक की नजर खिड़की की कुंडी से लिपटे सर्प पर चली गई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था। थोड़ी देर के लिए विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पास-पड़ोस के ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गए। शोर सुनकर सर्प भी फन निकल कर अपना तेवर दिखाने लगा। कुछ बच्चे भयभीत हो गए और कुछ उत्सुक होकर सर्प को देखने लगे। अनेक ग्रामीणों ने सर्प को मारने का प्रयास किया लेकिन प्रधानाध्यापक ने जीवों पर दया करों की नीति अपनाई। सर्प थोड़ी देर बाद स्वतः ही वहां से चला गया।
– रिपोर्ट : राधा कांत पांडे



