भेदभाव मिटाकर समाज के लिए एकजुट होकर करें कार्य- जै किशन साहू
सर्व वैश्य बनिया समाज सम्मेलन में एकजुट हुए व्यवसाई

भेदभाव मिटाकर समाज के लिए एकजुट होकर करें कार्य- जै किशन साहू
सर्व वैश्य बनिया समाज सम्मेलन में एकजुट हुए व्यवसाई
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बुधवार को गांधी जयन्ती के अवसर पर लार के हैप्पी मैरेज हाल में सर्व वैश्य बनिया समाज का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। बैठक में समाज को एक धागे में पिरोने की बार एक सुर में कही गई। कार्यक्रम वे शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि कर व दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अथिति गाजीपुर के विधायक जै किशन साहू ने गांधी जी के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि गांधी की तुलना विश्व मे कोई नही कर सकता है। महापुरुषों को अपमान करने वालो को कभी माफ नही करना चाहिए। उन्होंने समाज को एकजुट होने की बात कही। विकास विश्वकर्मा ने कहा कि महान विभूति के जयन्ती पर हमे एकजुटता का संकल्प लेना होगा। जामवंत विश्वकर्मा ने कहा कि समाज को एकजुट करने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन समिति को साधुवाद है।
विनोद ठठेरा ने कहा कि समाज मे हम कही कमजोर नही है। हम अन्य को भी मदद करने का प्रयास करते है। अमित मोदनवाल ने कहा कि जिस कौम में खुद होने का एहसास नही होता उस कौम का कोई निशान नही होता। अपनी सोच बदलिये आने वाला दिन में हमारे समाज वे बच्चे कुर्सी पर बैठेगा। आज हमारा समाज जग गया है बस जरूरत है सबको एकजुट होने की।कृपा निधान गुप्ता ने समाज की उन्नति के लिए शिक्षा पर जोर देने की बात कही। पंकज वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी कोई साधारण व्यक्ति नही थे। गांधी के विचारों को किसी ने आगे बढ़ाया तो वे राम मनोहर लोहिया ने बढ़ाया। माया साहू ने -हम सब के थे प्यारे बापू की कविता पढ़कर सबकी वाहवाही बटोरते हुए समाज को सहेजने के लिए जुझारू उद्धबोधन दिया। वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमे केवल जाति में नही बल्कि कुड़ियों में बांटने का काम किया गया। सुधाकर गुप्ता ने कहा कि पितृ विसर्जन पर आपसी कटुता को समाप्त करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम को मुख्य रुप से राजन बरनवाल, सतीश बरनवाल, ओमप्रकाश मोदनवाल, संतोष साहू उर्फ गुड्डू बम, बशिष्ठ मोदनवाल, केपी गुप्ता पूर्व सभासद राम नारायण जायसवाल, कमलेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता भाई जी, मंजन भाई, अरविंद वरनवाल,आलोक गुप्ता आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल और संचालन साहू ध्रुव कुमार गुप्ता ने किया।



