वॉलीबाल प्रतियोगता में प्रयागराज को हरा कौशाम्बी ने लहराया परचम

कौशाम्बी रविवार को प्रयागराज के केपी कालेज मे मंडलीय वालींबाल अंडर 19 एवं अंडर 17 प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अंडर 17 की टीम कौशांबी ने प्रयागराज की टीम को हराया तथा फ़ाइनल विजेता रही वहीं अंडर 19 कौशांबी की उपविजेता रही जिसमें कौशांबी जनपद के कुल सात बच्चे राज्य स्तरीय वालींबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए जिसमें लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज का 1 बच्चा तथा रुद्रा फाउंडेशन के कुल 6 बच्चे चयनित हुए l एक बार फिर रुद्रा फाउन्डेशन के बच्चों ने कौशांबी ही नहीं बल्कि प्रयागराज मंडल मे लहराया परचम तथा रचा नया कीर्तिमान l चयनित खिलाडियों को रुद्रा फाउन्डेशन की चेयरमैन श्रीमती अनामिका त्रिपाठी जी ने बहुत सारी बधाईयाँ दी हैं साथ ही साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अग्रिम जीत के लिए प्रोत्साहित किया है l इसी कड़ी मे रुद्रा फाउंडेशन के तकनीकी प्रबंधक श्री अंजनी कुमार त्रिपाठी जी ने पीटी आई श्री गिरिजेश नारायण पाण्डेय जी को उनके उत्कृष्ट दिशा निर्देशन के लिए सराहा और खिलाडियों का उत्साह वर्धन किया l