महाराजगंज
ग्राम प्रधान ,सिक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

स्वाभिमान जागरण संवाददाता अड्डा बाजार, महराजगंज निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा बकुलडिहा निवासी शिकायत कर्ता राम नयन पुत्र मुन्नर ने इसकी लिखित शिकायत किया था की पंचायत सेग्रेटरी राजीव रामचंद्रन व ग्राम प्रधान ननकू ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गांव में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया। जांच में सही पाए जाने पर दोनों के विरुद्ध ठूठीबारी कोतवाली में धोखाधड़ी, कुटरचित अभिलेख प्रस्तुत किये जाने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस संबंध में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश पर पूर्व पंचायत सेग्रेटरी व ग्राम प्रधान के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुक़दमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।



