LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाधर्मब्रेकिंग न्यूज़

मंदिर से पुलिस ने उतरवाया लाउडस्पीकर

अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

 

शिव मंदिर से पुलिस ने उतरवाया ध्वनि विस्तारक यंत्र

अधिवक्ता की शिकायत पर उतारा गया लाउडस्पीकर

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया । लार थाना क्षेत्र के खरदहा घनश्याम में एक बीमार व्यक्ति के अधिवक्ता पुत्र की शिकायत पर गांव के शिव मंदिर पर तेज ध्वनि से बजाए जाने वाले लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवा दिया।
लार थाना क्षेत्र के खरदहा घनश्याम निवासी प्रदीप कुमार पांडेय प्रयागराज में अधिवक्ता हैं। गांव पर उनके 84 वर्षीय पिता हृदया नंद पांडेय  बीमार हैं। गांव के कुछ लोग बगल में ही तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हैं इससे अधिवक्ता के पिता और परेशान हो जाते हैं। मना करने के बाद भी नहीं मानने पर उन्होंने मंदिर पर तेज आवाज पर लाउडस्पीकर बजाने वाले गांव के कुछ लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देकर केस करने के बाद कार्रवाई की गुहार लगाई।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी , लाउडस्पीकर उतरवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!