सांप्रदायिक सौहार्द के वास्ते, चेयरमैन भी उतरे भक्तों के रास्ते
लार में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को होगा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
लार में चेयरमैन मूसा रजा लारी ने कस्बा में स्थापित दुर्गा पूजा की व्यवस्था का लिया जायजा
लार कस्बा में रखीं गईं हैं कुल 25 दुर्गा प्रतिमाएं
लार क्षेत्र कुल 159 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित हैं
शनिवार को लार क्षेत्र की 12 प्रतिमाएं विसर्जित
कस्बा लार सहित क्षेत्र में स्थापित दुर्गा प्रतिमाएं सोमवार को विसर्जित होंगी

देवरिया जिले के लार नगर पंचायत के चेयरमैन मूसा रजा लारी ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की। नगर पंचायत अध्यक्ष मूसा रजा लारी जिस वर्ग से आते हैं, वहा मूर्ति पूजा नहीं की जाती। अध्यक्ष ने मजहबी दीवार लांघ कर सांप्रदायिक सौहार्द के वास्ते भक्त जनों के रास्ते निकल पड़े। एक जिम्मेदार अध्यक्ष के रूप में मूसा रजा लारी ने अपने सहयोगियों के साथ कस्बा स्थित दुर्गा पांडालों का जायजा लिया। उन्होंने पूजा कमेटियों से बात कर व्यवस्था का हाल जाना। उनके साथ शम्स मेराज, सुदर्शन प्रसाद, मजहर लारी, प्रमोद उर्फ बड़े विश्वकर्मा,बलवंत जायसवाल, शाकिर लारी, पिंटू यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे। मूसा रजा लारी के इस कार्य की सभी प्रसंशा कर रहे हैं।
समूचे लार क्षेत्र में कुल 159 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। शनिवार को क्षेत्र की मेहरौना, धरहरा, डुमरी, भवनपुरा, एकघरवा आदि गांवों में रखीं कुल 12 प्रतिमा सकुशल विसर्जित कर दी गई। कस्बा लार में स्थापित कुल 25 प्रतिमाएं और क्षेत्र की बचीं प्रतिमाएं सोमवार को विसर्जित की जाएगी। प्रशासन की तरफ से जगह जगह पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस तथा पी ए सी की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील रहे। विसर्जन के दौरान केवल दो डीजे लगाने की अनुमति दी गई है। लार थाना पुलिस के सहयोग के लिए जिले से तीन इंस्पेक्टर, 17 उपनिरीक्षक, 91 कांसटेविल और पी ए सी की एक टुकड़ी और एक अग्निशमन दस्ता लार में मौजूद है।




