पीजी कॉलेज में लैपटॉप वितरण
समारोह के मुख्य अतिथि रहे अमित कुमार सिंह बबलू

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। गुरुवार को जिले के मठ लार पीजी कालेज में लैप टॉप वितरण समारोह पूर्वक हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि लार प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवाश्रम मठ लार के महंत व पीजी कालेज के प्रबंधक स्वामी अभयानंद गिरी ने किया। स्वामी देवानंद पी जी कालेज मठ लार में पोस्ट ग्रेजुएट समाज शास्त्र व गणित विभाग के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लार ब्लॉक के प्रतिनिधी अमित कुमार सिंह बबलू सिंह रहे। महंत रविन्द्र गिरी महाराज व प्राचार्य प्रो बी एन सिंह मंचासीन रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र ने अतिथि का स्वागत किए, कॉलेज के प्रबंधक स्वामी अभयानंद गिरी ने आशीर्वचन तथा सरकार की उपलब्धि बताया। लार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह ने कॉलेज में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को नामांकन करने के लिए जोर दिए जिससे अधिक से अधिक ज्ञान का विस्तार हो, नोडल अधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार चौहान ने टैबलेट वितरण हेतु विद्यार्थियों को मंच पर बुलाए तथा टैबलेट प्राप्त करते हुए लाइव फोटो अपलोड किया गया, प्राचार्य प्रो ब्रह्मा नन्द सिंह ने धन्यवाद व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों के सफल जीवन के लिए मंत्र दिए, कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय कुमार बरनवाल ने किया।
कालेज के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो०आनन्द कुमार कपिल, प्रो० संजय कुमार राय, प्रो० गिरीश चन्द पाण्डेय, डॉ०विनय बरनवाल, डॉ संतोष कुमार गुप्ता, डॉ०ब्रजेश ,डॉ०गायत्री जायसवाल, डॉ०राम अशीष ,डॉ०ललित कुमार, डॉ अरविंद मणि,दिलीप सिंह व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।




