LIVE TVदेवरियामनोरंजन

प्यारा बकरा =लार कस्बा के बंबई राईनी का प्यारा बकरा

कंधे पर अगला पैर रखकर साथ साथ चलता है

लार कस्बा के सद्दाम सब्जी वाले के पापा बंबई राईनी का प्यारा बकरा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। ये है असराइल उर्फ बंबई राईनी। ये लार के खीरी मुहल्ला के निवासी हैं। इनके पास एक बड़ा सा राजस्थानी बरबरी प्रजाति का बकरा है। इनकी सब्जी मार्केट में आलू प्याज की थोक दुकान है। रोज सुबह छह बजे ये दुकान की देखभाल करते हैं उस समय उनका लड़का सद्दाम ट्रकों से माल उतरवाता है। लगभग आठ बजे ये घर चले जाते हैं। इनका प्यारा बकरा इनके पीछे पीछे कंधे पर हाथ , मतलब आगे वाली टांग को रख कर पिछली दो टांगों पर चलता है। यह मनोरम दृश्य सभी को भा जाता है। इस बकरे को जो भी देखता है , देखते रह जाता है।

समाजवादी पार्टी नेता राम नगर निवासी साकिर लारी जिनकी बाजार में किराना की दुकान है, वे बताते हैं कि इसी तरह लार कस्बा में शमीम सेठ ने भी एक जैकी नाम का बकरा पाले थे। उसकी काफी लंबी उम्र में बीमारी से मौत हो गई थी। नगर के मंटू लारी एक बिल्ली पाले हैं। बिल्ली का नाम टम है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!