लार में महिला की हत्या, एसपी ने किया दौरा
घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमें लगीं

एस पी संकल्प शर्मा ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीम बनाया
शीघ्र ही घटना के पर्दाफाश का दावा
लार में दिन दहाड़े महिला की धारदार हथियार से हत्या के बाद लूट का मामला
देवरिया। बुधवार को दिन दहाड़े शास्त्री नगर में प्रसिद्ध व्यवसाई घनश्याम गुप्ता की पत्नी की हत्या की खबर के बाद पुलिस ने अपनी प्रक्रिया तेज कर दी है। एसपी संकल्प शर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस की तीन टीमों को घटना के पर्दाफाश के लिए लगा दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। लार कस्बा में एसओजी अपने सूत्रों से हत्यारों तक पहुंचने में लगी है।
बुधवार को दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे कस्बा लार के कोईरी टोला वार्ड निवासिनी श्रीमती चंद्रावती देवी पत्नी धनश्याम गुप्ता उम्र 65 वर्ष का शव अपने घर के अन्दर कमरे में बेड पर खून से लहुलुहान मिला था।परिजन 35 लाख के लूट की बात कह रहे। घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी सुनील कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा लार पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पहले घटना की जानकारी ली। उसके बाद वे घटना स्थल का निरीक्षण किए।
देवरिया पहुंचने के बाद उन्होंने अपने बयान में बताया कि नीचे फ्लोर पर महिला का शव बरामद हुआ। दूसरी मंजिल पर आलमारी टूटी है। परिजन जो तहरीर दे रहे हैं उसे दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी रहेगी। घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमें लगा दी गईं हैं।



