LIVE TVउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की अच्छी पहल: थानों में खड़े वाहन होंगे नीलाम

कबाड़ख़ाने बने थाने दिखेंगे साफ सुथरे

थानों में सड़ रहे वाहन होंगे नीलाम, डीजीपी ने दिए निर्देश

कबाड़ख़ाने बने थाने, दिखेंगे साफ सुथरे

 

पांडे एन डी देहाती /स्वाभिमान जागरण
देवरिया। विभिन्न मामलों में पुलिस द्वारा पकड़ कर थाने में वर्षों से सड़ रहे वाहन नीलाम होंगे। यूपी के थानों में जब्त किए गए 78 हजार से अधिक वाहन खड़े हुए हैं। इनकी वजह से थानों में जगह नहीं बची है। भारी संख्या में थानों में खड़े वाहनों से कई थानों की सूरत कबाड़ख़ाने जैसे हो गई है। कई थानों में तो सार्वजनिक सड़कों की जमीन, थाने के आसपास दूसरे लोगों की जमीन पर पुलिस ने कई वर्षों से पकड़े गए वाहन खड़े कर दिए। भूमि स्वामियों के कहने पर भी पुलिस इन वाहनों को नहीं हटाती है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नर और कप्तानों को पत्र लिखकर थानों में खड़े वाहनों के नीलाम करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि उनका यह निर्देश पहली बार नहीं हुआ है। पुलिस के सामने दिक्कत यह होती है कि कोर्ट से परमिशन लेने में बाबुओं की कार्यप्रणाली से थानेदारों या पैरवीकारों को कई बार चक्कर लगाना पड़ता है। इसलिए कोई थानेदार इस मामले में रुचि नहीं लेता।डीजीपी ने यह हिदायत भी दी है कि नीलामी में ध्यान रखा जाए कि कोई भी पुलिस कर्मी या मजिस्ट्रेट प्रतिनिधि इसका फायदा न ले। पुलिसकर्मी के संबंधियों को भी ये गाड़ियां नीलामी में न दी जाएं।

डीजीपी ने पत्र में लिखा है कि नए बने तीन कानूनों में जब्त सम्पत्ति के निपटारे की कई तरह से व्यवस्था की गई है। लावारिस वाहनों व अन्य वस्तुओं के संबंध में अगर कोई दावेदार नहीं आता है तो डीएम इनकी नीलामी की प्रक्रिया करा सकता है। किसी अपराध से जुड़े वाहनों को बिना संबंधित कोर्ट की अनुमति के निस्तारित नहीं किया जा सकता है। पर, नए कानून के तहत इस तरह के जब्त वाहनों को उनके पंजीकृत स्वामी के सिपुर्द किया जा सकता है। उनसे यह बांड भरवाना जरूरी होता है कि जरूरत पड़ने पर वह वाहन को जमा कर देंगे।

अगर डीजीपी के इस निर्देश पर पुलिस महकमा यदि जागरूक हुआ और प्रशासन बगैर किसी अड़चन के नीलामी की तो इससे राजस्व का बहुत बड़ा फायदा होगा। थानों में खड़े करोड़ों रुपए के वाहन खड़े खड़े खराब हो रहे, जंक लगने से कई वाहन किलो के भाव में बिकने लायक हो गए। इसके बावजूद कई वाहन अच्छे कंडीशन में हैं।

लार थाने परिसर के बाहर खड़े वाहन खड़े खड़े गल गए 

देवरिया जनपद के लार थाने में सबसे ज्यादा वाहन शराब तस्करी के मामले में पकड़े गए। दरअसल इन वाहनों को रिलीज कराने भी कोई नहीं आया। लार थाना में नए नए ट्रक खड़े खड़े सड़ गए। लार थाने में सैकड़ों की संख्या में बेशकीमती बड़े वाहन हैं। अगर ये वाहन नीलाम हुए तो विभाग को राजस्व का फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!