कांग्रेस जिला अध्यक्ष का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

कौशांबी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय के लग्जरी कार में सामने से एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया है हादसा देखकर मौके पर तमाम लोग पहुंचे हैं ट्रैक्टर की टक्कर से कांग्रेस नेता के वाहन में बैठे लोग तो बाल बाल बच गए हैं लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है कांग्रेस नेता की गाड़ी में टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर चालक धमकी देते हुए वाहन समेत मौके से भाग गया है जिसकी तलाश कर रहे हैं
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय अपने समर्थकों के साथ शनिवार के शाम को निमंत्रण खाने जा रहे थे जैसे ही कांग्रेस नेता चायल तहसील क्षेत्र के पिपरी थाना क्षेत्र के गुंगवा बाग के पास पहुंचे सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने उनके वाहन ने जबरिया जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है हालांकि इस दुर्घटना में वाहन में सवाल लोगों को कोई खास चोट नहीं आई है यह हादसा है की साजिश यह जांच का विषय है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और घटना की जांच पड़ताल कर दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश कर रही है।