LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

अब कभी धरना नहीं देंगे चंद्रभूषण सिंह

हार्ट अटैक से मृत्यु की सूचना पर शोक की लहर

चंद्रभूषण ! आप ने चंद्रावती हत्याकांड के खुलासा के लिए धरना देने को बोला था

 

घटना का पर्दाफाश भी नहीं देख सके, और दुनिया छोड़ चले

पांडे एन डी देहाती / स्वाभिमान जागरण

 

देवरिया। जहां रहे निष्ठा के साथ रहे। कांग्रेस में रहे तो प्रतिकूल परिस्थितियों में भी वही धारा प्रवाह पार्टी के पक्ष में दलील। गले में तिरंगा गमछा।  भाजपा में आए , तो कमल के फूल वाला पट्टा और केसरिया गमछा। जहां भी रहे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ रहे। कोई कल छल नहीं। एकदम निर्मल और निश्छल मन से लगे रहे। नगर पंचायत लार के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सरोज यादव के साथ रहे तो डोर टू डोर। भाजपा नेता पुनीत शाही के साथ रहे तो पूरे समर्पण के साथ। जिसके भी साथ रहे तो छाया की भांति चलते थे। पूरे मन से, एक ही धुन, एक ही लक्ष्य, जिसके साथ हूं उसके टारगेट को पूरा करना है। ऐसे जुझारू व्यक्तित्व के धनी भाजपा नेता चंद्रभूषण सिंह का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया।


अन्याय के खिलाफ मुखर, धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन प्रशासन तक पीड़ितों की आवाज पहुंचाने वाले जुझारू व्यक्तित्व के धनी, आंदोलन के दूल्हा चंद्रभूषण सिंह ने आखिरी बार पत्रकारों को एक मैसेज दिया था। लार के चंद्रावती देवी हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए उन्होंने 20 नवंबर से थाने पर धरना देने की घोषणा की थी। एक दिन पूर्व ही धान कटवाने खेत में गए थे। कंबाइन बैक करने के दौरान अपनी बाइक हटा रहे थे। पैर फिसल गया। गिर गए। पैर में प्लास्टर लग गया। मीडिया को मैसेज कर दिए अब हम बीस को थाने पर धरना नहीं दे पाऊंगा।
चंद्रभूषण जी ! किसी को यह पता नहीं था कि यह आपका आखिरी राजनीतिक मैसेज होगा। आप बीस को ही नहीं , अब कभी धरना नहीं दे पाएंगे। आप जिस चंद्रावती देवी हत्याकांड के खुलासे के लिए आंदोलनरत थे। वह आंदोलन भी ठंडा पड़ गया। आज तक घटना का खुलासा भी नहीं हुआ।  आज जब शाम को हार्ट अटैक से आपकी मौत  की सूचना मिली तो लार कस्बा और क्षेत्र में आपके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मीडिया जगत में, स्थानीय स्तर के सबसे प्रिय नेता के जाने की सूचना पर सभी ने शोक प्रकट किया। मीडिया के उन साथियों जिनके आप प्रिय थे, उनमें पांडे एन डी देहाती, दिलीप कुमार मल्ल, राम करन कुशवाहा, दिनेश कसेरा, वीरेंद्र पांडेय, गोविंद यादव, करन यादव आदि ने आप की मृत्यु पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। सभी को पता है, आप मीडिया की यह रिपोर्ट नहीं पढ़ पाएंगे, लेकिन हम सभी के जेहन में आपकी छवि जीवित रहेगी।

ॐ शांति, शांति, शांति!!!

 

चंद्रभूषण जी का यह आखिरी मैसेज अब वायरल हो गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!