महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोलापुर के पूर्व मेयर की मौत, पड़ा दिल का दौरा

प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान करने आए सोलापुर महाराष्ट्र के पूर्व महौपुर महेश कोठे की मौत हो गई। संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
महाकुंभ पर संगम स्नान करने पहुंचे सोलापुर (महाराष्ट्र) के पूर्व महापौर महेश कोठे की मौत हो गई। मकर संक्रांति के मौके पर डुबकी लगाने के बाद उन्हें तेज ठंड लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते उनकी अटैक से मौत हो गई। ठंड में रक्त के थक्के के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा। महेश कोठे अपने कुछ दोस्तों के साथ कुंभ मेले में हिस्सा लेने गए थे।
महेश कोठे महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए आए थे। मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। कुछ देर बाद उन्हें ठंड लगने लगी। उनका खून जम गया और उन्हें अटैक आ गया। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। कोठे महाराष्ट्र में एनसीपी (शरद पवार) के नेता थे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के करीबी थे।
संगम स्नान के बाद अखाड़ा क्षेत्र में घूमने गया श्रद्धालु गश खाकर गिरा, मौत
संगम स्नान के बाद अखाड़ा क्षेत्र में घूमने गए श्रद्धालु सुदर्शन सिंह 40 वर्ष की मंगलवार शाम मौत हो गई। अखाड़ा क्षेत्र में घूमते वक्त वह अचानक गश खाकर गिरे और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि घरवालों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा।
मृतक श्रद्धालु राजस्थान के बोरखेड़ा जनपद कोटा के रहने वाले थे। वह अपने मित्र प्रतीक डडलानी के साथ मंगलवार को मकर संक्रांति पर महाकुंभ मेले में आए थे। संगम स्नान करने के बाद शाम करीब 4:00 बजे दोनों लोग अखाड़ा क्षेत्र में घूमने पहुंच गए। वहां अचानक सुदर्शन गश खाकर गिर पड़े। यह देख आसपास के लोग दौड़े और फिर सूचना पर पुलिस भी आ गई।
तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें मेला अस्पताल भेजा गया जहां से हालत गंभीर देख एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि वहां पहुंचने तक उनकी सांसें थम गईं। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अखाड़ा भास्कर मिश्र ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। आशंका है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा।
पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी; सीएम योगी ने कही ये बात।
बैरियर लगाकर पैदल यात्रियों को भी रोका, खुसरो बाग चौराहे पर श्रद्धालुओं से पुलिस की नोकझोंक।
रूसी सेना में भर्ती भारतीयों को रिहा करें’, विदेश मंत्रालय ने रूस के सामने सख्ती से उठाया मुद्दा; तेजस्वी यादव ने कह दिया- अब खेला नहीं होगा, प्रिंस के साथ राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे पशुपति पारस; बिना हेलमेट पेट्रोल न मिलने पर लाइनमैन ने काट दी पेट्रोल पंप की बिजली, ठप पड़ गया पूरा का पूरा पंप; यूपी के इस जिले में कल से खुलेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, जान लें विद्यालय जाने का समय; भारतीय टीम में नहीं चल रहा सब सही? चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोच गंभीर के भविष्य की समीक्षा करेगा बीसीसीआई ‘पाताल लोक’ अभिनेता जयदीप अहलावत के पिता का निधन, हरियाणा में होगा अंतिम संस्कार।