LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

इन्हें कोई पहचानता हो तो लार पुलिस से संपर्क करे

अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। जिले में लार और भाटपार थाना क्षेत्र के बीच बहने वाली छोटी गंडक नदी पर बने चनुकी पुल के नीचे नदी तट पर एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव लार पुलिस ने बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लार पुलिस ने पंचनामा बनवा कर शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। यदि कोई व्यक्ति इस शव के बारे में कोई जानकारी रखते हो या यह अज्ञात शव को कोई पहचानता हो तो कृपया लार पुलिस से संपर्क करे। शव को देवरिया मोर्चरी हाऊस में पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है।

प्रभारी निरीक्षक लार उमेश कुमार वाजपेई के अनुसार सोमवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे थाना लार अंतर्गत चनुकी पुल के पास छोटी गंडक नदी मे किनारे पर एक अज्ञात व्यक्ति (पुरुष )(हिन्दू )का शव मिला है जो धारीदार सफ़ेद सर्ट काला पैंट काला इनर व दाहिने हाथ मे लाल कलावा पहना है जिसकी उम्र करीब 55से 60 वर्ष है जिसे बाद पंचायतनामा पोस्टमार्टम हेतु मरचरी हॉउस देवरिया भेज दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!