अपराधब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

युवा नेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अपने ही दल के नेताओं पर सोशल मीडिया पर आरोप लगाकर की खुदकुशी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

यूपी के महराजगंज में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने मंत्री संजय निषाद और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी और फिर अपने कमरे में फांसी लगा ली. यह मामला पनियरा थाना क्षेत्र का है. धर्मात्मा निषाद ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह पिछले 10 साल से निषाद पार्टी के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उनकी लोकप्रियता बढ़ने के कारण संजय निषाद और उनके बेटों ने उन्हें कमजोर करने की साजिश रची.उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए और उन्हें जेल भी जाना पड़ा। घटना के बाद स्वजन शव को पोस्टमार्टम में ले जाने से पूर्व आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना स्थल पर सदर सीओ आभा सिंह सहित चार थानों की पुलिसफाेर्स मौजूद है। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने  कहा है कि इस मामले में वह स्थानीय पदाधिकारियों से घटना की सच्चाई पता कर रहे हैं। पूरी जानकारी के बाद अपना पक्ष रखेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!