LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाराज्य

देवरिया में किशोर वय अपराध में इजाफा, पुलिस की प्रभावी कार्रवाई नहीं

किशोर गैंग के दहशत से आम जनता भयभीत

 

देवरिया में किशोर गैंग्स पर नियंत्रण में पुलिस फिसड्डी

आए दिन हो रहा उत्पात, रामराज की जगह जंगलराज के सामने आ रहे दृश्य

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले में किशोर गैंग्स के दहशत से आम आदमी भयभीत है। आए दिन विभिन्न प्रकार के डरावनी विडियोज, असलहों के साथ फोटो, एक गैंग का दूसरे गैंग पर हमला की तस्वीरें मीडिया में हैं। पुलिस मार्निंग वाक से लेकर रात्रिकालीन गश्त की तस्वीरें साझा करती रहती है। ताज्जुब है कि इन किशोर गैंग के मारपीट के समय जिले में किसी भी थाने की पुलिस मौके पर घटना के समय नहीं दिखी।
शनिवार को भटनी – वाराणसी रेलखंड पर स्थित मईल थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले लार रोड स्टेशन दर्जन भर बाइक सवारों ने दो परीक्षार्थियों को दौड़ा दौड़ा पीटा। इस घटना में लार थाना अंतर्गत भठवा पांडेय निवासी कक्षा 10 के छात्र सोनू यादव पुत्र अनिल यादव व किशन यादव पुत्र देवेन्द्र यादव को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। ये दोनों बच्चे एस एस डी इण्टरमीडिएट कॉलेज बौली लार में पढ़ते हैं जिनका परीक्षा सेन्टर उग्रसेन इण्टरमीडिएट कॉलेज बढ़या हरदो लार रोड गया है। दोनो परीक्षार्थी परीक्षा सेन्टर से बाहर निकले कि सात मोटरसाइकिलों से लगभग 20 की संख्या में किशोर गैंग बनाकर पहुंचे और दोनो छात्रो को देखते ही दौड़ा – दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटा जब तक अचेत न हो गये।
इस घटना को जिसने भी देखा जिले की कानून व्यवस्था पर उंगली उठाया। सभी ने कहा कि इधर कुछ दिनों से किशोर वय मनबढ़ों का आतंक बढ़ा है। आए दिन अखबार मनबढ़ किशोरों के गैरकानूनी कृत्यों की खबर से पटा पड़ा है। न जाने क्यों पुलिस प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही। अभिभावकों ने भी अपने बच्चों से नियंत्रण खो दिया है। अपराध की नई नर्सरी तैयार हो रही है।

आज के अमर उजाला में एक दूसरी खबर भी छपी है। पढ़िए, और देखिए जिले में हालात क्या हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!